सपना चौधरी को स्कूल के दिनों में किस सब्जेक्ट से लगता था डर, जानें

सपना चौधरी ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में खुलकर बात की थी

सपना चौधरी हमेशा से इंस्पेक्टर बनना चाहती थीं

हालांकि एक घटना ने सपना की जिंदगी पूरी तरह से बदल दी

ऐसे में सपना सिर्फ 12वीं तक ही पढ़ाई कर पाईं

सपना उसके बाद जिम्मेदारियों में इतनी उलझ गईं कि चाह कर भी आगे की पढ़ाई नहीं कर पाईं

सपना कहती हैं कि उन्हें स्कूल जाना बेहद पसंद था लेकिन 7वीं तक ही रेग्यूलर स्कूल जा सकीं

सपना जब 8वीं में थीं तभी उनके पिता का निधन हो गया था

उसके बाद सपना रात में स्टेज शो करने लगीं और सुबह उन्हें स्कूल जाना होता था

सपना ने कहा कि वो स्कूल में पढ़ती कम थीं और सोती ज्यादा थीं