Image Source: ABP live

सेंटा के कुछ नियम ने वॉरेन बफेट को दुनिया का सबसे अमीर शख्स बना दिया.

Image Source: Freepik

सेंटा के अनुसार खर्च करने के बाद जो बचे, उसकी बचत मत करो बल्कि बचत के बाद जो बचे उसे खर्च करो.

Image Source: ABP live

वॉरेन बफेट का पहला नियम कभी भी पैसा मत गंवाएं और दूसरा नियम कभी भी नियम नंबर 1 को न भूलें

Image Source: ABP live

इन नियमों को अपनाकर वॉरेन बफेट ने अपनी नेटवर्थ 11860 करोड़ डॉलर तक कर ली है.

Image Source: Freepik

सेंटा जानते हैं कि किसको क्या जरूरत है और कब किसकी मदद करने का सही समय है.

Image Source: Freepik

इसी तरह आप भी गलत जगह पैसे न लगाएं और न ही किसी के कहने पर मार्केट में पैसे लगाएं.

Image Source: ABP live

रतन टाटा 85 साल की उम्र में 3800 करोड़ रुपये की कुल नेटवर्थ के मालिक हैं.

Image Source: ABP live

रतन टाटा कहते हैं कि गलतियां करना महान बनने के लिए काफी नहीं है.

Image Source: ABP live

गलतियां स्वीकार करनी होंगी और उस गलती को फायदे में बदलें.

Image Source: Freepik

यह थ्योरी सेंटा की थ्योरी गलतियों से हमेशा सीखना चाहिए और आगे बढ़ते रहना चाहिए पर आधारित है.

Image Source: ABP live

स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क की कंपनी टेस्ला 2018 में पैसों की तंगी से जूझ रही थी.

Image Source: ABP live

सेंटा का नियम अपनाकर मस्क की कंपनी 2021 में 1.2 ट्रिलियन डॉलर तक हो गई.