संजय दत्त और मान्यता हैं मेड फॉर इच अदर
दोनों बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक हैं
इनकी शादी को 15 साल का समय हो चुका है
इस दौरान मान्यता ढाल बनकर उनके लिए खड़ी रहीं
संजय के मुताबिक, मान्यता के बिना वो अपनी जिंदगी नहीं इमैजिन कर पाते हैं
संजय कहते हैं उनके बीच का प्यार हमेशा एक सा रहेगा
मान्यता संजय दत्त और परिवार के लिए बैकबोन रही हैं
मगर, जो बॉन्ड मान्यता संग उनका है वो किसी के साथ नहीं था
हिंदू रीति-रिवाजों के साथ 7 फरवरी 2008 को दोनों ने शादी की थी
शादी के बाद मान्यता संजय के पर्सनल से प्रोफेशनल मैटर का भी ध्यान देने लगी हैं