रेखा 70 के दशक की सबसे हिट एक्ट्रेसेस में से एक रहीं हैं

इसके साथ ही एक्ट्रेस के कई को-स्टार्स के साथ रिलेशनशिप की खबरें भी सामने आईं

इसी में रेखा का नाम संजय दत्त के साथ भी सामने आया

संजय दत्त और रेखा के बीच के रिश्ते पर नरगिस दत्त ने अपनी चुप्पी तोड़ी थी

संजय दत्त की मां ने रेखा पर साल 1976 में एक बयान दिया था

नरगिस दत्त ने कहा था कि रेखा, अपनी ओर मर्दों को खींचना जानती है

संजय दत्त की मां ने रेखा को विच यानी चुड़ैल तक कह दिया था

नरगिस दत्त ने ये भी कहा था कि रेखा को एक स्ट्रांग मैन की जरूरत है

रेखा की बायोग्राफी लेखक यासीर उस्मान ने इन सभी बातों को सिरे से खारिज कर दिया

संजय दत्त और रेखा साथ में जमीन आसमान फिल्म में साथ काम कर चुके हैं