संगीता बिजलानी और सलमान खान की लव लाइफ के बारे में हर कोई जानता है

रिपोर्ट के अनुसार 27 मई 1994 में सलमान संग संगीता शादी करने वाली थीं

कार्ड भी छप चुका था, बाराती भी तैयार थे

इसी बीच संगीता को सलमान के अफेयर के बारे में पता चला

जिसकी वजह से संगीता ने सलमान संग शादी करने से मना कर दिया

सलमान ने संगीता को सोमी अली की वजह से चीट किया था

शादी से 1 महीने पहले संगीता ने वेडिंग कार्ड फाड़ दिया था

सलमान संग ब्रेकअप के बाद संगीता ने मोहम्मद अजहरुद्दीन संग शादी की

हालांकि शादी के 14 साल बाद इस कपल के रिश्ते में दरार आ गई

दोनों ने तलाक ले लिया, अब संगीता बिल्कुल सिंगल हैं