सनातन का अर्थ है जो सदा के लिए सत्य हो यानि शाश्वत हो.



जिन बातों का शाश्वत महत्व हो वही सनातन में कही गईं है. जैसे सत्य सनातन है.



और इस सत्य के मार्ग को बताने वाला धर्म ही सनातन धर्म भी है.



वह सत्य जो अनादि काल से चला आ रहा है और जिसका कभी भी अंत नहीं होगा वही सनातन धर्म है.



जिसका न प्रारंभ है और न अंत है उस सत्य को सनातन कहते हैं.



यही सनातन धर्म का सत्य है.



वैदिक या हिंदू धर्म को इसलिए सनातन धर्म कहा जाता है, क्योंकि यह एकमात्र धर्म है जो



ईश्वर, आत्मा और मोक्ष को ध्यान से जानने का मार्ग बताता है.



मोक्ष भी की देन है. एकनिष्ठता, ध्यान, मौन और



तप सहित यम-नियम के अभ्यास और जागरण ही मोक्ष का मार्ग है.



अन्य कोई मोक्ष का मार्ग नहीं है. मोक्ष से ही आत्मज्ञान और ईश्वर का ज्ञान होता है.