सामंथा रुथ प्रभु फैशन क्वीन मानी जाती हैं



साउथ में बड़ा नाम होने के साथ सामंथा की बॉलीवुड में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है



सामंथा असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस और फैशनेबल हैं



आइए जान लेते हैं साउथ ब्यूटी सामंथा के ब्यूटी सीक्रेट्स के बारे में



सामंथा अपने स्किन केयर रूटीन में हाइड्रेशन को खास अहमियत देती हैं



डिहाइड्रेटेड और डल स्किन के लिए भाप लेना एक बेहतरीन विकल्प है



भाप लेने से चेहरे के व्हाइट हेड्स और ब्लैक हेड्स से छुटकारा पाया जा सकता है



स्किन केयर रूटीन के साथ-साथ हेल्दी डाइट लेना भी जरूरी है



सामंथा एक स्ट्रिक्ट हेल्दी डाइट फॉलो करती हैं



सनस्क्रीन सामंथा के स्किन केयर रूटीन का अहम हिस्सा हैं



बाहर जाने से पहले वो चेहरे पर हमेशा सनस्क्रीन लगाती हैं