सलमान खान के पनवेल वाले फॉर्महाउस पर भारती सिंह का बेबी शावर होगा

इस बात की मंजूरी सलमान खान ने नेशनल टेलीविजन पर दी है

सलमान ने भारती से एक और वादा किया है कि उनके बच्चे को वो ही फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च करेंगे

भारती सिंह- हर्ष लिंबाचिया ने अभी से अपने होने वाले बच्चे का फ्यूचर सिक्योर कर लिया है

बिग बॉस 15 शो के मंच पर भारती का आना फायदेमंद साबित हुआ

बिग बॉस 15 के मंच पर हर्ष और भारती ने अपने होने वाले बच्चे की खुशखबरी सलमान को सुनाई थी

भारती सिंह की इन सभी बातों को सलमान ने हंसते-हंसते कबूल किया है

साथ ही सलमान ने शो पर कहा - हां ज़रूर, मैं ही आपके बच्चे को लॉन्च करूंगा

भारती सिंह और सलमान की जोड़ी काफी कमाल करती है

दोनों स्टेज पर खूब मस्ती करते दिखाई देते हैं