सलमान खान को मिला साउथ के एक बड़े हीरो का साथ

साउथ सुपरस्टार ने थामा सलमान का हाथ

राण चरण के साथ बनने जा रही है सलमान की जोड़ी

सलमान खान के दोस्त और साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे राण चरण हैं

फिल्म के एक गाने की शूटिंग के दौरान राम चरण सलमान से मिलने गए थे

सलमान ने राण चरण को फिल्म के एक खास गाने के लिए मना लिया है

गाने में राम चरण और सलमान की केमिस्ट्री दिखाई जाएगी

राण चरण सलमान की फिल्म भाईजान में स्पेशल कैमियो करते नज़र आएंगे

फिल्म में सलमान ने साउथ और बॉलीवुड स्टार्स का गजब का कॉम्बिनेशन बनाया है

फिल्म में सलमान ने कई नए चेहरों को भी लिया है