लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग से लगातार मिल रही धमकियों के बीच सलमान खान ने नई बुलेटप्रूफ SUV कार खरीदी है

उन्होंने निसान कंपनी की सबसे महंगी गाड़ी न‍िसान पेट्रोल को अपने कलेक्शन में जोड़ा है

बता दें कि ये गाड़ी इंडियन मार्केट में लॉन्च भी नहीं हुई है

बताया जा रहा है कि एक्टर ने सुरक्षा के मद्देनजर ये फैसला लिया है

इसकी कीमत 80 लाख से 1 करोड़ रुपये के करीब होगी

ये गाड़ी बुलेटप्रूफ है ऐसे में इसकी कीमत और अध‍िक होगी

सलमान के पास रेंज रोवर, बीएमडब्ल्यू सीरीज से लेकर ऑडी जैसी कई लग्जरी कारों का कलेक्शन है

उनके पास बीएमडब्ल्यू सीरीज की 3 कारें बीएमडब्ल्यू X6 बीएमडब्ल्यू M3 और बीएमडब्ल्यू M5 हैं

इसके अलावा सलमान ऑडी Q7 ऑडी A-8 ऑडी RS 7 है

साथ ही वो रेंज रोवर मर्सडीज बेंज, टोयोटा लैंड क्रूजर के भी मालिक हैं