रंभा बीते जमाने की मशहूर अदाकारा हैं

सलमान खान की एक्ट्रेस रंभा ने लगभग हर भाषा की फिल्म में काम किया है

90 और 2000 के दशक में भारत की सुपरहिट अदाकाराओं में से एक हैं

उन्होंने लगभग 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है

बहुत कम लोगों को पता है कि वो भोजपुरी सिनेमा का भी हिस्सा रह चुकी हैं

रंभा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी धमाल मचा चुकी हैं

उन्होंने रवि किशन के साथ भोजपुरी फिल्म Ram Balram में काम किया था

ये फिल्म साल 2009 में आई थी

रंभा और रवि किशन की जोड़ी को भोजपुरी पर्दे पर खूब पसंद किया गया था

भोजपुरी फिल्म में Raifal Ke Goli गाने में दोनों की बेमिसाल कैमिस्ट्री देखने को मिली था