प्रभास की सालार बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर के गई थी

सालार पर लोगों ने खूब प्यार बरसाया था

sacnilk के मुताबिक फिल्म ने देशभर में 405.13 करोड़ कमाए थे

और फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 613.1 करोड़ रहा है

प्रभास की सालार OTT पर भी कब्जा करने को तैयार है

फिल्म 20 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है

हालांकि फिल्म अभी हिंदी में रिलीज नहीं हो रही है

सालार अभी तमिल, मलयालम, कन्नड़, और तेलुगु में रिलीज होगी

फैंस सालार की OTT रिलीज से काफी एक्ससाइटेड हैं

और कईं फैंस ने मेकर्स से मूवी को हिंदी में रिलीज करने की गुहार लगाई