सकट चौथ व्रत 29 जनवरी 2024 को है. इसे माघ महीने की लंबोदर संकष्टी चतुर्थी भी कहते हैं.

सकट चौथ व्रत रखने वालों को पूरे साल संकष्टी चतुर्थी व्रत रखने
के समान फल मिलता है. इससे संतान की प्राप्ति होती है.


माघ कृष्ण पक्ष की सकट चतुर्थी 29 जनवरी को सुबह 06.10
से 30 जनवरी 2024 को सुबह 8.54 तक रहेगी.


सकट चौथ का व्रत चंद्रमा को अर्घ्य देकर पूरा होता है. 29
जनवरी को रात 09.10 पर चंद्रोदय होगा.


सकट चौथ में गणेश जी को खास तिल-गुड़ से बने व्यंजन का
भोग लगाया जाता है, इसके बिना व्रत अधूरा माना गया है.


सकट चौथ के दिन ही गणपति को 33 कोटि देवी-देवता
का आशीर्वाद प्राप्त हुआ था.


तिलकुटा चतुर्थी यानी सकट चौथ व्रत जीवन में सुख-समृद्धि
लाता है. बच्चे की बुद्धि और आयु में वृद्धि होती है.


सकट चौथ व्रत के दिन बप्पा को दो सुपारी और दो इलायची
अर्पित करें, कहते हैं इससे हर कार्य सफल होते हैं.