सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा के निधन से गोरखपुर में भी शोक की लहर है

सुब्रत रॉय ने गोरखपुर से ही सहारा चिटफंड कंपनी की शुरुआत की थी

वे देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के शिखर पर पहुंचकर मशहूर हो गए थे

गोरखपुर के इसी घर से 'सहारा' की शुरुआत कर वे 'बिजनेस टायकून' बने

गोरखपुर के तुर्कमानपुर बर्फखाना रोड का यही वह घर 'इंद्रावती निवास' है

जहां सुब्रत रॉय 250 रुपये मासिक किराए पर रहते थे

साल 1974 में उन्होंने इसी मकान में रहते हुए नमकीन के छोटे-छोटे पैकेट बनाकर व्यापारियों को जोड़ने का काम किया

उन्होंने उनको छोटी बचत के लिए प्रेरित किया और सहारा चिट फंड कंपनी की शुरुआत की

शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव बताते हैं कि सुब्रत रॉय उनके मकान में ही किराए पर रहते थे

उनका बचपन सुब्रत रॉय की गोद में बीता है