हर शादीशुदा महिला यह चाहती है कि वह जीवनभर सदा सुहागन रहे.

स्त्री का सदा सुहागन रहना किसी वरदान से कम नहीं.

शास्त्र और ज्योतिष के अनुसार, सदा सुहागन रहने के लिए महिलाओं को कुछ कामों को करने से बचना चाहिए.

शादीशुदा महिलाओं को कभी भी टूटी हुई चूड़ियां नहीं पहननी चाहिए. यह बहुत अशुभ होता है.

साथ ही विवाहित महिला को काले और नीले रंग के वस्त्र और चूडियां शुभ मौके पर नहीं पहनने चाहिए.

सदा सुहागन रहना चाहती हैं तो बिना श्रृंगार के कभी न रहे. सिंदूर, बिंदी, चूड़ी,मंगलसूत्र आदि जरूर पहनें.

शादीशुदा महिलाओं को पैर का बिछुआ भी कभी नहीं उतारना चाहिए. इससे पति पर बुरा असर पड़ता है.

पति से ही सुहाग है. इसलिए पति को बुरा-भला न कहें और ना ही उन्हें अपमानित करें.

अपनी मांग कभी खाली न रखें और ना ही कभी सिंदूर का अपमान करें.