किन राज्यों से होकर गुजरती है साबरमती नदी?

भारत में कुछ नदियां ऐसी हैं जो विश्वभर में काफी प्रसिद्ध हैं

इन नदियों में नर्मदा, कावेरी, साबरमती, गंगा, यमुना आदि शामिल हैं

बहुत कम लोग जानते हैं कि साबरमती नदी किन किन राज्यों से होकर गुजरती है

साबरमती नदी को प्राचीन काल में वाकल नदी के नाम से जाना जाता था

साबरमती नदी भारत की प्राचीन नदियों में से एक है

ये अरावली पर्वतमाला से निकलती है और राजस्थान होते हुए गुजरात पहुंचती है

इसके बाद ये दक्षिण-पश्चिम की ओर बहते हुए सफ़र तय करती है

अंत में ये अरब सागर की खंभात की खाड़ी में जाकर मिल जाती है

हरवन नदी, हथमती नदी, वटराक नदी और मधुमती नदी इनकी सहायक नदियां हैं.

Thanks for Reading. UP NEXT

इस नदी के किनरे बसा है खूबसूरत शहर श्रीनगर

View next story