स्नेहा जैन भी कास्टिंग काउच की शिकार हो चुकी हैं जिसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था



स्नेहा जब ग्रेजुएशन में थीं तो उन्हें साउथ के एक कास्टिंग डायरेक्टर की कॉल आई थी



कास्टिंग डायरेक्टर ने स्नेहा को स्टूडेंट लाइफ पर बनने वाली फिल्म ऑफर की थी



डायरेक्टर ने मुलाकात के लिए स्नेहा को हैदराबात बुलाया और एक शर्त रखी



स्नेहा को कहा गया कि उन्हें समझौता करना होगा, जिसे सुनकर वो चौंक गईं



स्नेहा से कहा गया जब वो हैदराबाद पहुचेंगी तो उन्हें होटल की डीटेल्स दी जाएगी



जहां कॉन्ट्रैक्ट पेपर पर साइन करने के बाद उन्हें आधी राशी मिल जाएगी



बाकी के पैसे 50 प्रतिशनत फिल्म के पूरा होने के बाद मिलेंगे



स्नेहा को कहा गया कि उन्हें पूरा दिन डायरेक्टर के साथ बिताना होगा और जो वो कहें वो करना होगा



स्नेहा को यकीन हो गया कि वो गलत जगह फंस चुकी हैं