मशहूर शो हिप हिप हुर्रे काफी ज्यादा फेमस था चलिए जानते हैं इसकी टीम के बारे में
रुशद राणा शादी की तस्वीरों ने शो की यादें ताजा कर दी
विशाल मल्होत्रा शो के बाद कई फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं
किश्वर मर्चेंट शो के बाद कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं अब वह ब्रांड प्रमोशन करती हैं
पूरब कोहली शो के बाद कई सीरियल में नजर आ चुके हैं
शारोख भरूचा फिल्म इंडस्ट्री छोड़ चुके हैं वह एक बैंक में कार्य करते हैं
जफर कराचीवाला कई थियेटर चला चुके हैं और कई प्ले को डायरेक्ट भी कर चुके हैं
श्वेता साल्वे छोटे पर्दे से दूर गोवा में अपनी फैमिली के साथ रह रही हैं
मेहुल निसार भी कई सीरियल में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं
पिया राय चौधरी अभी ओमागियो नाम की डांस अकादमी चला रही हैं