अनुपमा बन रुपाली गांगुली ने घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है

जबसे अनुपमा सीरियल की शुरुआत हुई कई सितारे आए और कई गए लेकिन रुपाली को कोई रिप्लेस नहीं कर सका

लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि अनुपमा में रुपाली को रिप्लेस किया जाएगा

इन सबकी शुरुआत रुपाली के एक पोस्ट से हुई, जो उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी

रुपाली ने पोस्ट में लिखा- मैं इतनी शालीन हूं कि यह जान पाई कि मुझे रिप्लेस किया जा सकता है

लेकिन मैं इनती समझदार भी हूं कि मुझ जैसी कोई और दूसरी नहीं है

रुपाली गांगुली के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचाकर रख दिया है

हालांकि ये क्लियर नहीं है कि रुपाली ने ये पोस्ट शेयर क्यों किया है

क्या रुपाली को सच में अनुपमा से रिप्लेस किया जा रहा है, या फिर कोई और बात है

हालांकि फैंस तो फिलहाल इसे शो से ही जोड़कर देख रहे हैं