अनुपमा टीवी के नंबर वन शोज में से एक है

धमाकेदार ड्रामा और दमदार एक्टिंग इस शो की जान है

फिलहाल अनुपमा सीरियल में कई बड़े खुलासे होने वाले हैं, आइये जाने

अनुपमा और परिवार के सामने काव्या से जुड़ा एक सच सामने आएगा

वहीं पाखी भी अनुपमा की मुश्किलें बढ़ाएगी

शाह परिवार से अनुपमा के परिवार तक टेंशन का माहौल रहेगा

वही अनुपमा की गुरुमा यानि माल्ती देवी को धोखा मिलेगा

माल्ती देवी को धोखा उनका अपना ही बेटा नकुल देगा

नकुल बतौर विलेन सामने आएगा

अनुपमा नकुल से बदला लेगी व गुरुमां के असली बेटे को खोजेगी