रुबीना दिलैक इन दिनों मदरहुड जर्नी को एंजॉय कर रही हैं

रुबीना ने 27 नवंबर को जुड़वां बेटियों को जन्म दिया था

इसी बीच रुबीना के बारे में कुछ अनसुनी बातें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है

रुबीना बेशक आज टीवी की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं और बिग बॉस विनर भी रह चुकी हैं

लेकिन एक वक्त था जब रुबीना एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं

रुबीना पढ़ने में काफी अच्छी थीं, ऐसे में वो IAS बनना चाहती थीं

रुबीना IAS की तैयारी भी कर रही थीं, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था

IAS के एग्जम से कुछ वक्त पहले रुबीना ने छोटी बहू के लिए ऑडिशन दिया

इस ऑडिशन में रुबीना का सेलेक्शन हो गया

छोटी बहू शो मिलने के बाद रुबीना ने IAS का एग्जाम नहीं दिया