रुबीना दिलैक एक इंडियन मॉडल और एक्ट्रेस हैं

जो कई इंडियन टेलीविजन सीरियल और रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं

उनको पॉपुलैरिटी टीवी सीरियल छोटी बहू से मिली थी

इसी टीवी सीरियल से साल 2008 में रुबीना ने छोटे पर्दे पर डेब्यू था

रुबीना दिलैक की नेट वर्थ 31 करोड़ रुपए है

उनकी मंथली इनकम 25 लाख रुपए से ज्यादा है

रुबीना के सिंगल ब्रांड एंडोर्समेंट की कीमत 20 से 25 लाख रुपए है

वो दूसरे ब्रांड्स और टेलीविजन विज्ञापनों से भी खूब पैसा कमाती हैं

उनके पास ऑडी ए4 इसुजु डी मैक्स और वोक्सवैगन जेट्टा जैसी लग्जरी कारें हैं

इसके अलावा टाटा नेक्सन और सुजुकी स्विफ्ट कार भी है