रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है

रितिका पहले रोहित की मैनेजर थीं

रोहित और रितिका छह साल तक एक-दूसरे को डेट करते रहे

इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला कर लिया

रोहित ने रितिका को दिलचस्प अंदाज में प्रपोज किया था

उन्होंने बोरीवली स्पोर्ट्स क्ल्ब में घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया था

रितिका पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की राखी बहन भी हैं

रोहित और रितिका की मुलाकात युवराज की वजह से ही हुई थी

साल 2008 में रितिका एक इवेंट मैनेज कर रही थीं

इसी इवेंट में दोनों की मुलाकात हुई थी