रोहित शर्मी वर्लड कप 2023 में भारतीय टीम की अगुवाई कर रहें हैं

आज हम आपको बताने जा रहें कि रोहति शर्मा की वाइफ रितिका कितनी पढ़ी लिखीं हैं

रितिका का जन्म मुंबई में हुआ था

मुंबई से ही रितिका की स्कूलिंग हुई

वह अपने स्कूल के दिनों से ही खेल प्रेमी रही हैं

रितिका ने स्नातक स्तर की पढाई पूरी की हैं

वहीं रोहित ने 12वीं के बाद अपने खेल पर ध्यान लगाने के लिए पढ़ाई को छोड़ दिया था

रितिका पेशे से एक स्पोर्ट्स मैनेजर हैं

जो उनके चचेरे भाई बंटी सचदेवा की स्वामित्व वाली प्रबंधन कंपनी थी

रितिका रोहित शर्मा के लिए कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट एंड एंटरटेनमेंट मैनेजर के रूप में काम करती हैं