ब्रिटिश सिंगर एनी मैरी रोज निकॉलसन बुधवार को मुंबई में स्पॉट हुईं



वह जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में दर्शन करने गई थीं



सोशल मीडिया पर एनी मैरी का वीडियो वायरल हो रहा है



फैंस ने लिखा- हमारे यहां के सेलेब्स से ज्यादा कपड़े बाहर वाले पहनकर आते हैं



एनी मैरी ने 2016 में अपने करियर की शुरुआत की थी



उन्होंने सबसे पहले अलार्म म्यूजिक एल्बम रिलीज किया था



इसके बाद उन्होंने रॉकबाय, अलार्म, सियाओ एदियो आदि गाने गाए



उनका फ्रेंड्स, 2002, डोन्ट प्ले और किस माई गाना भी काफी चर्चित रहा



एनी के गाने ब्रिटेन की चार्टबीट में धूम मचाते रहते हैं



एनी का जन्म 7 अप्रैल 1991 के दिन एसेक्स के ईस्ट टिलबरी में हुआ था



एनी सिंगर के साथ-साथ कराटे में ब्लैक बेल्ट भी हैं