आपने गैंडे के बारे में बहुत कुछ सुना होगा

क्या इसके सींग के बारे में जानते हैं

गैंडे के सींग काफी महंगे बिकते हैं

गैंडे के सींग में केराटिन होता हैं

इन्हें ब्लैक मार्केट के जरिए बेचा जाता हैं, जिसकी वजह से इसके दाम काफी ज्यादा हैं

इसके लिए कई गैंडों का शिकार किया जाता हैं

सींग काटने से गैंडे को कोई दर्द नहीं होता हैं

सींग कटने के बाद वापस आ जाते हैं

सींग 1लाख डॉलर प्रति किलोग्राम तक बिक रहा हैं

2 साल में 32 गैंडों को शिकारियों ने मौत के घाट उतार दिया हैं