ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल ग्रह का कुंडली में बड़ा महत्व होता है अगर मंगल ग्रह की दशा खराब है तो इससे जीवन में कई परेशानियां आती है



जैसे परिवार में कलेश, खराब स्वास्थ्य, करियर में मुश्किलें व विवाहिक जीवन में अड़चने, ऐसे में मंगल ग्रह के बुरे प्रभाव से कैसे छुटकारा पाएं, यहां जाने



प्रतिदिन मंगलवार को हनुमानजी की विधि - विधान से पूजा करें, साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें.



हनुमानजी को गुड़, मूंगदाल, तांबा, लाल बूंदी व फल मंदिर में चढ़ाएं.



इस दिन लाल वस्तुओं का दान करें जैसे लाल वस्त्र, लाल फल, लाल रंग की मिठाई इत्यादि.



साथ ही इस दिन गुड़ का सेवन अवश्य करें, और अपने परिवार के लोगों को भी खिलाएं.



सफेद झंडे को हनुमान मंदिर या पीपल के पेड़ पर लगा दें.



उज्जैन में स्थित मंगलनाथ पर जाकर भात पूजा करवा सकते हैं, इससे मंगल ग्रह की बुरी महादशा से मुक्ति मिलती है.