सिख धर्म सेवा का धर्म है, जो लोगों की मदद करना सिखाता है. सिख धर्म मानवता पर विश्वास रखता है, सिख धर्म के सिद्धांत प्रेरणा से भरे हैं. सिख धर्म एकल और निराकार ईश्वर पर विश्वास करता है. सिख धर्म के मुताबिक सभी मनुष्य एक समान है. सिख धर्म नाम जपने पर जोर देता है. सिख धर्म मेहनत और ईमानदारी के साथ सेवा करने की बात कहता है. सिख धर्म में दुखियों और जरूरतमंदों की सेवा करने की बात कही जाती है. सिख धर्म अपने संसाधनों को दूसरों के साथ साझा करने की बात कहता है. जिसे वंड छकना भी कहते हैं. सिख धर्म जीवन के तीन स्तंभों पर जोर देता है. वंड छकना, कीरत करना और नाम जपना. सिख धर्म महिलाओं को पुरुषों के समान अधिकार देता है.