मीन राशि के लोग आज बिजनेस में अच्छी कामयाबी हासिल करेंगे.



और उनको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलेगी.



आपकी संतान यदि किसी नौकरी के लिए लंबे समय से अप्लाई कर रही थी,



तो उन्हें किसी नौकरी की प्राप्ति हो सकती है.



कार्यक्षेत्र में मन मुताबिक लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा.



आप लोगों से अहंकार भरी बातें ना करें.



आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करेंगे.



आज आप किसी संपत्ति की खरीदारी करते समय



उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें.