महाशिवरात्रि के पर्व का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है.



इस दिन भगवान शिव की अराधना करने से आपके सारे कष्टों का नाश होता है.



धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था.



महाशिवरात्रि का पर्व शिव-पार्वती विवाह के उपलक्ष में फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है.



इस दिन भगवान शिव की प्रतिमा रूप में पूजा होती है और विशेष रूप से शिवलिंग आराधना का विधान है.



इस बार 26 फरवरी को महाशिवरात्रि को मनाई जाएगी.



शिव महापुराण के मुताबिक, महाशिवरात्रि को ही भगवान शिव और माता पार्वती एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे.



पौराणिक कथाओं के मुताबिक, महादेव से शादी करने के लिए माता पार्वती ने तपस्या की थी.



तभी भगवान शिव विवाह के लिए राजी हुए थे.



शिव-पार्वती की शादी में भगवान ब्रह्मा पुजारी बने थे, जिन्होंने सारे रस्मों रिवाजों के साथ दोनों की शादी कराई थी.