रमजान, इस्लामी कैलेंडर का नौवां सबसे पाक महीना होता है.

इस महीने में रोजा रखना हर मुसलमान पर फर्ज है.

Image Source: abp live

साल 2026 में रमजान का पहला दिन 18 फरवरी को बुधवार के दि‍न पड़ेगा

वहीं इसका आखिरी द‍िन 19 मार्च को गुरुवार के द‍िन होगा.

Image Source: abp live

इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक रमजान महीने को सबसे मुकद्दस

और रहमतों वाला महीना माना गया है.

Image Source: abp live

रमजान के महीने में पूरे 30 दिनों तक मुसलमान रोजे रखते हैं

और अल्लाह की इबादत में करते हैं.

Image Source: abp live

दुनियाभर के मुसलमान रमजान के महीने में 29 या 30 दिनों तक रोजे रखते हैं

और फिर रमजान के आखिरी चांद यानि शव्वाल का चांद देखने के बाद ईद मनाते हैं.

Image Source: abp live

इस साल 2026 में ईद-उल-फितर 20 मार्च को होने की उम्मीद है.

ईद-उल-फितर की यह तारीख चांद के नजर आने के बाद तय की जाती है.

Image Source: abp live

ईद-उल-फितर का त्योहार सिर्फ इबादत का नहीं

बल्कि आपसी भाईचारे का तत्योहार है.

Image Source: abp live

ईद के दिन खासतौर पर सेवइयां, बिरयानी और तरह-तरह की मिठाइयां बनाई जाती हैं.

ये त्योहार प्यार, हमदर्दी और भाईचारे का पैगाम देता है.

Image Source: abp live

इस दिन मुस्लमान फितरा देते हैं, ताकि हर व्यक्ति

इस खुशी में शामिल हो सके.

Image Source: abp live