रिलेशनशिप में बेंचिंग क्या होती है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexesls

आजकल रिलेशनशिप में तमाम तरह के नए टर्म आ गए हैं

Image Source: pexesls

चलिए, आपको बताते हैं कि रिलेशनशिप में बेंचिंग क्या होती है

Image Source: pexesls

आपके रहते हुए भी आपका पार्टनर जब दूसरे की तलाश करता है तो वह बेंचिंग होता है

Image Source: pexesls

बेंचिंग का मतलब है कि आप उसके लिए ऑप्शन के तौर पर हैं अगर कोई नहीं तो आप हैं

Image Source: pexesls

बेंचिंग में आपका पार्टनर आपको कभी कभी फोन और मैसेज कर लेता है

Image Source: pexesls

इसके अलावा जब आप उससे मिलने का समय मांगते हैं तो वह कोई न कई बहाना कर देता है

Image Source: pexesls

अगर सरल शब्दों में कहें तो वह आपके साथ कमिटेड नहीं बस एक बैकअप के तौर पर रहता है

Image Source: pexesls

बेंचिंग में आप पूरी तरह रिजेक्ट नहीं होते हैं, बस बैठकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं

Image Source: pexesls

इंसान ऐसा तब करता है जब वह अकेलेपन से बचना चाहता हो या फिर जब दूसरा कोई नहीं मिल रहा हो

Image Source: pexesls