ब्रेकअप को हैंडल करना काफी मुश्किल होता है

ऐसे में इंसान को समझ नहीं आता है कि वो मूव ऑन कैसे करें

ये तरीके आपको एक्स को भुलाकर लाइफ में आगे बढ़ने में मदद करेंगे

सोशल मीडिया पर अपने एक्स को देखना बंद करें

ऐसा समझें कि वो रिश्ता आपके काबिल था ही नहीं

इसलिए जो हो गया उसे सबक मान कर सीख लीजिए

खुद के साथ टाइम स्पेंड करें और सेल्फ लव करना सीखिए

अपना कंफर्ट जोन छोड़कर लोगों के बीच जाइए

इससे आपका मन बेहतर होगा और पार्टनर की यादों को भुला पाएंगे

कोई बेहतर व्यक्ति मिले तो खुद को दूसरा मौका दें

Thanks for Reading. UP NEXT

गर्लफ्रेंड से कौनसी बातें बन जाती है लड़ाई की वजह?

View next story