सगाई के बाद हद से ज्यादा मुलाकात सही नहीं है

मीटिंग को लिमिट करना जरूरी है

ज्यादा मिलने से मंगेतर पर हुक्म चलाने लगते हैं

ज्यादा कंट्रोल महसूस करने से शख्स रिश्ता तोड़ देता है

हर किसी को कंट्रोलिंग पार्टनर पसंद नहीं आता

हद से ज्यादा फ्लर्ट सही नहीं है

इससे आपकी इमेज नेगेटिव बन सकती है

पार्टनर की रिस्पेक्ट करना बेहद जरूरी है

डिसरिस्पेक्ट किसी को बर्दाश्त नहीं होगा

ज्यादा बात करने से फ्लो में ऐसी बातें निकल जाएंगी जो सीक्रेट है