कोविड के बाद गिप्पी ग्रेवाल की हाईएस्ट ओपनर फिल्में

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म अकाल 10 अप्रैल से सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है

Image Source: insta-karanjohar

फिल्म ने पहले दिन सैकनिल्क के मुताबिक 85 लाख रुपये कमाए हैं

Image Source: insta-gippygrewal

इससे पहले गिप्पी की हाईएस्ट ओपनर फिल्मों पर नजर डाले तो कैरी ऑन जट्टा 3 ने 4.55 करोड़ कमाए थे

Image Source: IMDb

2022 में आयी गिप्पी की फिल्म हनीमून 1 करोड़ 5 लाख की कमाई की थी

Image Source: IMDb

फरवरी 2024 में रिलीज हुई फिल्म वॉर्निंग ने 1 करोड़ कलेक्शन किया था

Image Source: IMDb

यार मेरा तितलिया वर्गा 2022 में आयी थी उसने सिर्फ 95 लाख की कमाई की थी

Image Source: IMDb

वहीं गिप्पी की फिल्म अरदास सरबत द भला ने भी 95 लाख कमाए थे

Image Source: IMDb

उसके बाद जट्ट नू चुडैल टकरी ने 90 लाख रुपये की ओपनिंग की थी

Image Source: IMDb

इसके अलावा मई 2024 में गिप्पी की फिल्म शिंदा शिंदा नो पापा ने 90 लाख का कलेक्शन किया था

Image Source: IMDb