पिछले दिनों भारत के 4 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने के दावे वायरल हुए थे



हालांकि इन दावों की कहीं से भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई थी



दावे के बाद इस बात की उम्मीद बढ़ गई कि जल्दी ही भारत चौथे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा



अब एक ऐसी आधिकारिक खबर आई है, जिसने वाकई में ये उम्मीद बढ़ा दी है



भारत अभी पांचवें नंबर पर है और ठीक आगे चौथे नंबर पर जर्मनी है



यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जर्मनी मंदी की चपेट में है



आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सितंबर तिमाही में जर्मन जीडीपी 0.1 फीसदी गिरी है



दूसरी ओर भारत की अर्थव्यवस्था के 6-7 फीसदी की दर से बढ़ने के अनुमान हैं



इस तरह देखें तो जर्मनी की जीडीपी में गिरावट भारत के लिए अच्छी खबर है



क्योंकि इससे भारत दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के करीब जा रहा है



Thanks for Reading. UP NEXT

ये हैं भारत के टॉप 5 सबसे Valuable Brands की लिस्ट!

View next story