हेल्थ इंश्योरेंस बहुत जरूरी है और हर किसी के पास ये होना चाहिए



हालांकि दिक्कत ये है कि ज्यादातर मामलों में क्लेम रिजेक्ट हो जाते हैं



पॉलिसी बाजार ने अप्रैल-सितंबर 2023 के दौरान रिजेक्ट हुए क्लेम के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की है



रिपोर्ट में पॉलिसी बाजार ने रिजेक्ट होने वाले 75 पर्सेंट क्लेम के कारणों की जानकारी दी है



18 फीसदी से ज्यादा क्लेम वेटिंग पीरियड पूरा नहीं होने के कारण रिजेक्ट हुए हैं



जबकि 16 फीसदी मामलों में लोगों ने कवरेज से बाहर की बीमारियों के लिए क्लेम किया है



लोगों ने 9 फीसदी क्लेम ओपीडी और डेकेयर के लिए कर दिए



4.5 पर्सेंट क्लेम गलत तरीके से फाइल करने पर रिजेक्ट हुए



वहीं 2.12 फीसदी क्लेम लिमिट समाप्त हो जाने के कारण रिजेक्ट किए गए



सबसे ज्यादा 25 पर्सेंट रिजेक्शन का कारण पुरानी बीमारियों को छुपाना रहा