21 साल की उम्र में सैफ अली खान ने की थी खुद से 12 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी



सैफ अली खान और अमृता से दो बच्चे हैं इब्राहिम और सारा अली खान



साल 2004 में लिया था अमृता और सैफ अली खान ने तलाक



अपने ज़माने की मशहूर और टॉप एक्ट्रेस में से एक थीं अमृता



दोनों के अलग होने की वजह सैफ का विदेशी मॉडल रोज़ा से लिंकअप बताया जाता है



फिल्म टशन की शूटिंग के दौरान सैफ अली खान करीना कपूर के नज़दीक आए



साल 2012 में सैफ अली खान और करीना कपूर ने शादी की थी



अपने चारों बच्चों के बेहद करीब हैं सैफ अली खान



सैफ और करीना कपूर बन चुके हैं दो बेटों के माता-पिता



सैफ अली खान के पूरे परिवार के बेहद करीब हैं करीना कपूर