लोग अकसर कहते हैं कि शाम के समय झाड़ू नहीं लगाना चाहिए

सवाल है कि शाम के समय झाडू क्यों नहीं लगाना चाहिए?

दरअसल, इस समय धूप कम होती है और हवा की गति भी कम होती है

यह आपके खाने के स्वाद में भी असर कर सकता है

झाड़ू लगाने से हवा में धूल और कचरा उछलता है

ये इधर उधर फैल सकता है और अतिरिक्त प्रदूषण का कारण बन सकता है

झाड़ू लगाने से धूल और कचरा उछलता है जो आपके खाने में गिर सकता है

पहले यह सुनिश्चित करें कि आपके आसपास कोई खुली जगह नहीं है

झाड़ू लगाते समय खाने को ढककर रखें

धूल की वजह से आप बीमार भी पड़ सकते हैं.