म्यूजिक डायरेक्टर आरडी बर्मन यानी राहुल देव बर्मन की आज डेथ एनिवर्सरी है

Image Source: Instagram

आरडी बर्मन को सभी प्यार से पंचम दा बुलाते थे

उनकी और आशा भोसले की लव स्टोरी के बारे में जानते हैं



आशा से पंचम दा प्यार कर बैठे थे और उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा



बता दें कि पंचम दा ने दो शादियां की थीं



पहली शादी रीता पटेल से हुई थी, मगर बाद में उनका तलाक हो गया



इधर, आशा भोसले के पति गणपतराव भोसले का भी 1966 में निधन हो गया था



आशा भोसले की भी यह दूसरी शादी थी, आशा भोसले से आरडी बर्मन की पहली मुलाकात 1970 में हुई थी



दोनों अपनी-अपनी जिंदगी के सफर में अकेले थे. आशा और पंचम दा ने साथ में खूब काम किया



पंचम दा उम्र में आशा भोसले से छह साल छोटे थे



आखिरकार सब तय हुआ और 1980 में दोनों की शादी हो गई