बॉलीवुड की स्टार कलाकार रवीना टंडन महादेव की भक्त हैं

अप्रैल महीने की शुरुआत में ही रवीना उज्जैन पहुंची हैं

उज्जैन पहुंचकर रवीना ने महाकाल के दर्शन किए

रवीना ने गर्भ गृह में जाकर पूरे विधि-विधान के साथ महादेव की पूजा अर्चना की

विश्व शांति और कल्याण की कामना के साथ रवीना ने अभिषेक पाठ करवाया

पूरे तौर-तरीके से सारी चीजें संपन्न हुईं

पूजा के दौरान रवीना ने हरे रंग की साड़ी पहनी

रवीना हमेशा से ही शिव भक्त रही हैं

रवीना महादेव के कई और स्थलों के दर्शन कर चुकी हैं

रवीना की शिव भक्ति उनके तस्वीरों से ही झलकती है