ज्योतिष शास्त्र में 12 ग्रहों का वर्णन प्रमुखता से मिलता है



ये सभी 12 राशियों इस प्रकार हैं



मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन राशि



अब जानते हैं इन राशियों के स्वामी और इन्हें प्रसन्न करने के उपाय



मेष राशि वालों के स्वामी मंगल ग्रह है,मंगलवार को हनुमान जी पूजा



वृष राशि का स्वामी शुक्र है, लक्ष्मी जी की पूजा करनी से लाभ होता है



मिथुन राशि का स्वामी बुध ग्रह है, बुधवार को हरी वस्तुओं का दान करें



कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है, सोमवार को शिव जी की पूजा करें



सिंह राशि का स्वामी सूर्य है, रविवार को सूर्य को जल देना चाहिए



कन्या राशि का स्वामी बुध है, बुधवार को गणेश जी की पूजा करें



तुला राशि का स्वामी शुक्र है, पार्वती माता की पूजा करें



वृश्चिक राशि का लॉर्ड मंगल है, मंगलवार का व्रत रखें
धनु राशि का स्वामी गुरु है, गुरूवार को पीले रंग की वस्तुओ का दान करें



मकर राशि का स्वामी शनि है, गरीबों को दान दें



कुंभ राशि का स्वामी शनि है, शनि देव की पूजा करें शनिवार को सरसों का तेल चढ़ाएं



मीन राशि का स्वामी गुरू है, निर्धन विद्यार्थियों की पढ़ाई में मदद करें