टीवी की तपस्या यानी रश्मि देसाई सालों मां के प्यार के क्यों लिए तड़पी थीं, स्लाइड्स के जरिए जानें वजह



रश्मि देसाई की प्रोफेशनल लाइफ अच्छी रही लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्हें काफी उतार-चढ़ाव देखे को मिले



रश्मि को अभी तक सच्चा प्यार नहीं मिला, लेकिन काफी सालों तक उन्हें मां का भी प्यार नसीब नहीं था



बिग बॉस 13 में देखने को मिला कि मां को गेस्ट की कुर्सी पर बैठे देख रश्मि रो पड़ी थीं



सलमान ने जब रश्मि से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि सालों उनकी मां से बात नहीं हुई थी



रश्मि ने खुलासा किया कि ये दूरियां जनरेशन गैप की वजह से आई थीं



रश्मि और उनकी मां में अब सबकुछ नॉर्मल है



रश्मि को उनकी मां के संग अक्सर टाइम स्पेंड करते देखा जाता है



रश्मि अक्सर अपनी मां के संग रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं



रश्मि को आखिरी बार नागिन 6 में देखा गया था