रानी मुखर्जी बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शामिल हैं

रानी की फिल्मों के लाखों चाहने वाले हैं

लेकिन, रानी मुखर्जी की चाहत एक फिल्म को लेकर अभी भी बरकरार है

इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने 54 वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में किया

रानी ने बताया कि उन्हें केवल एक फिल्म को गंवाने का दुख आज भी है

रानी को जिस फिल्म को न करने का अफसोस है, वो है- लगान

रानी ने बताया कि आमिर खान ने कहा था, वो इस फिल्म की शूटिंग खास तरीके से कर रहे हैं

6 महीने तक सभी कलाकारों को एक ही जगह पर रहना पड़ेगा

लेकिन, लगान से पहले ही रानी मुखर्जी एक और फिल्म साइन कर चुकी थीं

उस फिल्म से ब्रेक न मिलने के चलते रानी के हाथ से लगान मूवी चली गई

इस फिल्म में आमिर के साथ ग्रेसी सिंह और राचेल शेली नजर आईं