रणदीप हुडा इन दिनों अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा में हैं

अब 47 की उम्र में एक्टर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी गर्लफ्रेंड संग शादी का ऐलान किया है

रणदीप ने बताया कि वह 29 नवंबर को इम्फाल में लिन लैशराम संग सात फेरे लेने जा रहे हैं

लेकिन रणदीप से पहले भी इन स्टार्स ने लिया 40 के बाद शादी का फैसला

मनोज तिवारी ने 49 की उम्र में दूसरी बार शादी रचाई थी

आशीष त्रिवेदी ने भी 61 की उम्र में दूसरी रचाई थी

संजय दत्त ने 48 की ऐज में मान्यता दत्त से तीसरी शादी की थी

52 की उम्र में मिलिंद सोमन ने लिया था शादी का फैसला

50 की दहलीज पार करने के बाद नीना गुप्ता ने शादी रचाई थी

सैफ अली खान ने जब करीना से शादी की थी उस वक्त सैफ की उम्र 40 साल थी