रणबीर और आलिया की शादी साल 2022 में 14 अप्रैल को हुई थी

कुछ ही महीनों में कपल के घर उनकी बेटी ने जन्म लिया

साल 2022 में ही 6 नवंबर को आलिया और रणबीर के घर नन्ही परी आई

आलिया और रणबीर की बेटी का नाम राहा रखा गया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआती दिनों में राहा रणबीर की तरह लगती थी

लेकिन, अब राहा रणबीर की जगह आलिया भट्ट की तरह दिखने लगीं हैं

Masala.com के मुताबिक, राहा अपनी मां की कार्बन कॉपी हैं

घर के सभी मेंबर्स राहा को मिनी आलिया कहकर बुलाते हैं

अभी तक कपल ने अपनी बेटी की फोटो रिवील नहीं की है

बिना फोटो देखे ही कपल की बेटी को लोग काफी पसंद करते हैं