रणबीर और आलिया ने बेटी राहा का चेहरा कल दुनिया के सामने रिविल कर दिया.



इन दिनों रणबीर और आलिया अपना पेरेंटहुड इंजॉय कर रहे हैं.



राहा एक बहुत ही अलग नाम है, जिसके कई अर्थ है.



'राहा' शब्द का धार्मिक महत्व जानते हैं.



राहा का स्वाहिली में मतलब होता है खुशी.



संस्कृत में इसका मतलब गोत्र होता है.



बंगला में राहा का अर्थ आराम होता है.



वहीं अरबी में राहा का अर्थ शांति.



वहीं राहा का एक अर्थ आजादी भी होता है.



राहा का जन्म 6 नंवबर 2022 को हुआ था, जिस हिसाब से उनका मूलांक हुआ 6.



6 अंक शुक्र का है. ऐसे लोग धनवान और बहुत सुंदर होते हैं.