दीपिका चिखलिया को सीता के कैरेक्टर में खूब पसंद किया गया

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दीपिका को उनके रियल लाइफ राम कैसे मिले

दीपिका ने हेमंत टोपीवाला संग 1991 में 22 नवंबर को शादी की थी

दीपिका के पति श्रृंगार नाम के कॉस्मेटिक ब्रांड के मालिक हुआ करते थे

दीपिका की हेमंत से पहली मुलाकात सुन मेरी लैला के सेट पर हुई थी

दीपिका श्रृंगार काजल का एड शूट कर रही थीं और हेमंत शूट देखने आए थे

पहली मुलाकात के बाद दोनों अपने काम में बिजी हो गए थे

सालों बाद दीपिका और हेमंत की मुलाकात ब्यूटा पार्लर में हुई

उसके बाद 28 अप्रैल 1991 में दोनों को एक फैमिली फ्रेंड ने मलिवाया

महज दो घंटे की बातचीत में दोनों ने हमेशा साथ रहने का फैसला ले लिया