राजा दशरथ के चार पुत्र थे, जिनमें सबसे बड़े भगवान राम और उसके बाद भाई भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न थे.



श्री राम भगवान विष्णु के अवतार थे. वहीं, लक्ष्मण शेषनाग के अवतार माने जाते हैं.



अधिकतर लोगों को भरत और शत्रुघ्न के बारे में पता नहीं है कि वे किसके अवतार थे.



जब भगवान राम माता सीता और लक्ष्मण के साथ 14 वर्ष के वनवास के लिए थे,



तब भरत उनको वापस अयोध्या ले जाने के लिए वन में पहुंचे थे.



भगवान राम ने पिता के वचन का हवाला देते हुए



भरत के साथ अयोध्या वापस आने के लिए मना कर दिया था.



भरत भगवान विष्णु के सुदर्शन चक्र और



शत्रुघ्न भगवान विष्णु के शंख का अवतार थे.



भगवान राम को पता था कि जब तक सुदर्शन चक्र और शंख



भरत और शत्रुघ्न के रूप में अयोध्या में मौजूद हैं,



वहां किसी भी तरह की आंच नहीं आएगी.