राम चरण एक फिल्म एक्टर हैं

जो खास तौर पर साउथ की फिल्मों में दिखाई देते हैं

वे साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी के बेटे हैं

इन्होंने साल 2007 में फिल्म चिरुथा से इंडस्ट्री में डेब्यू किया है

राम चरण की स्कूलिंग अलग अलग जगह से हुई है

सबसे पहले इन्होंने चेन्नई के पद्म शेषाद्रि बाला भवन में पढ़ाई की इसके बाद लोवेदाले के लॉरेंस स्कूल में गए

फिर इनकी पढ़ाई बेगमपेट के हैदराबाद पब्लिक स्कूल से हुई

इन्होंने हायर स्टडीज के लिए हैदराबाद के सेंट मैरी कॉलेज में एडमिशन लिया

यहां से इन्होंने बीकॉम की पढ़ाई शुरू की लेकिन बाद में कॉलेज ड्रॉप कर दिया

राम चरण ने मुंबई के किशोर नमित कपूर के एक्टिंग स्कूल में भी पढ़ाई की है